नई दिल्ली।
सवर्ण समर्थक पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने आजकल की डिग्री और उसके स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि आज एक ही डिग्री को प्राप्त करने में योग्यता और मानदंड का अभाव दिखता है ऐसे में अगर दो डिग्री एक साथ लेने का प्रावधान हो गया तब योग्यता का क्या हाल होगा यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि विद्यार्थियों को एक साथ दो डिग्री हासिल करने में सहूलियत के लिए वह वैधानिक परिवर्तन करें। यूजीसी ने गत अप्रैल में उस प्रस्ताव को अनुमति दे दी थी जिसमें विद्यार्थियों को दो पूर्णकालिक डिग्री एक साथ हासिल करने के लिए उन्हें दो कार्यक्रमों में साथ साथ पढ़ाई की अनुमति दी गई है। इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करते हुए विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि वह अपने वैधानिक निकायों के माध्यम से दो शैक्षणिक कार्यक्रम में पढ़ने के लिए प्रणाली तैयार करें। व्यापक हित में उक्त योजना सुनिश्चित करें और इसमें तेजी लाएं। इस पर अपने विचार प्रकट करते हुए लोकेश शितांशू ने कहा है कि जब
अभी एक बार में एक ही डिग्री ली जा सकती है और उसमें गुणवत्ता की समस्या है और योग्यता का पैरामीटर भी नहीं है डिग्री में। तब अगर एक साथ दो डिग्री लेने लग जाएंगे तो योग्यता का क्या हाल होगा। उन्होंने आशंका जताई कि क्या इसमें भी आरक्षण दिया जाएगा -?

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#degree

#Student

#university

#Reservation

Leave a comment