नई दिल्ली।
यूं तो फिल्म इंडस्ट्री को काल्पनिक कहानियों और गाथाओं पर फिल्में बनाने का अधिकार प्राप्त है लेकिन इस अधिकार की आड़ में फिल्म बनाने वाले अपनी सीमाएं लांघकर देवी देवताओं और ऋषियों मुनियों और भगवान के अपमान तक पहुंच जाएं तो यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। फिल्म इंडस्ट्री के अनेक अभिनेताओं को किसी न किसी मुद्दे को लेकर स्वयं को चर्चा में रखना अच्छा लगता है। यहां तक भी ठीक ही कहा जा सकता है लेकिन फ़िल्मों में धर्म विशेष के आराध्य देव यानि भगवान का ही अपमान किया जाए या उन पर अपमानजनक फिल्मांकन किया जाए। देशवासियों और विशेष कर हिंदू समाज के लिए यह कभी भी सहन करने वाली बात नहीं है। और ऐसा किया है अभिनेता अजय देवगन ने अपनी फिल्म थैंक गॉड में। जिसकी चारो ओर आलोचना और निंदा भी हो रही है। श्रीचित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने जहां एक ओर अजय देवगन पर निशाना साधते हुए उनके इस कृत्य की आलोचना की है और वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गईं हैं वहीं दूसरी ओर सवर्ण समुदाय की हितैषी पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने की ठानी है। आगामी 8 सितंबर को ये धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
फिल्म थैंक गॉड पर प्रतिबंध लगाने और अजय देवगन की इस हरकत को समाज के सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के पश्चात अब जंतर मंतर पर इस आवाज़ को उठाया जाएगा।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि पार्टी अभिनेता व निर्देशक अजय देवगन को कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी का अपमान करने का दोषी मानती हैं। क्योंकि उन्होंने भगवान श्रीचित्रगुप्त जी के चरित्र को हास्यास्पद रूप में प्रस्तुत किया है वह अक्षम्य अपराध है। अजय देवगन ने न केवल कायस्थ समाज की बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। चूंकि इस फिल्म से पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है इसलिए न सिर्फ़ इसको प्रतिबंधित किया जाना चाहिए बल्कि इसके अभिनय करने वाले अभिनेता अजय देवगन को भी दोषी मानते हुए उन्हें इसकी सज़ा भी मिलनी चाहिए। और ऐसा सबक मिलना चाहिए कि भविष्य में वह क्या किसी और की भी ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न हो सके। और भविष्य में कोई भी किसी देवी देवता या आराध्य का अपमान न कर सके।

#boycott

#protest

#bollywood

#boycottBollywood

#BoycottthankGod

#boycottthankgodmovie

#Thankgod

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

Leave a comment