नई दिल्ली।
आजकल आदर्श रामलीला का मंचन जहां तहां हो रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश के बदायूं उझानी सहित अन्य कई स्थानों से रामलीला और रासलीला जैसे मंचों पर बार-बालाओं को बुलाकर फिल्मी गानों पर ठुमका लगवाने की ख़बरें आ रही हैं। जिस पर पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि ये सब श्री राम की लीला की अपवित्रता और अमर्यादा का प्रतीक है। ऐसा नहीं होना चाहिए। रोक के बावजूद इस तरह के नज़ारे अक्सर देखने को मिल रहे हैं जो बड़ी शर्म की बात है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि फुहड़ता वाले इन कार्यक्रमों में पुलिस वालों की भी ड्यूटी लगाई जाती है। लोग भी मजे लेकर डांस देखते हैं और उनके डांस पर नोटों की बारिश करते हैं। ऐसा ही एक नज़ारा यूपी के बदायूं ज़िले में देखने को मिला है। यहां रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हो रहे रामलीला मंच पर नर्तकियों का फूहड़ डांस किया गया है। डांस का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में पुलिस भी नर्तकियों के डांस में ड्यूटी पर तैनात दिखाई दे रही है। रामलीला हो या फिर मेला जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के नाम पर नर्तकियों का डांस पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं रामलीला कमेटी वीडियो वायरल होने पर जवाब नहीं दे सकी। मंच पर मनोरंजन की बात स्वीकार कर रही है। रामलीला मंच पर दिन में कृष्णलीला व रात को रामलीला का मंचन होता है। वहीं रामलीला के बाद रात दो बजे के बाद मनोरंजन व रंगारंग कार्यक्रम के नाम फूहड़ डांस शुरू हो जाता है। जिसमें शहर के तमाम लोग मेहनत की कमाई नर्तकियों के डांस पर लुटाते हैं। पुलिस कर्मी फूहड़ डांस को रोकने की जगह आनंद उठाते हैं। ये सरासर ग़लत और मर्यादाहीन है। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि ये आदर्श श्री राम की रामलीला में होना शर्मनाक है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#obscenedance
#Ramlila
#Badaun
#UttarPradesh
#RamlilaRaslila
#Dance
#Mela
