नई दिल्ली।
भाजपा सरकार अपने सुशासन के नाम पर जनता को एक कुशासन देने में सफल रही है। सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम आदमी तक परेशान हैं। दशहरा के पर्व पर काग़ज़ के पुतले को जलाने से अच्छा है कि देश में फैल रही बुराइयों अपराध महंगाई अपराध और अन्याय को समाप्त किया जाए। दशहरा पर्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा कि मैं देशवासियों को दशहरा पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व पर देश से बुराइयों को समाप्त करने का प्रण लिया जाए तो अच्छा है। उन्होंने देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से भी कहा कि वह अपराध और अन्याय का खात्मा करने की तरफ़ ध्यान दे। क्योंकि भाजपा सरकार में जो तुक बंदी जनता के बीच बन रही है उसके अनुसार –
अग्निवीर फिर शिक्षकवीर, चिकित्सावीर, रेल्वेवीर, बैंकवीर और फ़िर अंत में सबसे बड़ी योजना “सब के सब फ़क़ीर”। इसको समाप्त करने का कार्य करे।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Dussehra
#BJPGoverment
#victoryoftruth
#Ram
#Ravan
#Ramlila
