नई दिल्ली।
ये कैसे हिंदू और भाजपाई नेता हैं जो बोलते समय देवी देवताओं और भगवान को भी नहीं छोड़ते, जैसा प्रश्न खड़ा करते हुए सवर्ण समाज की अपनी पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने कहा है कि उत्तराखंड के भाजपा के एक विधायक ने जो देवी देवताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है वह असहनीय है और घोर निन्दनीय है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि इस संबंध में पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी बंशीधर भगत को दोषी मानती है। उन्हें हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई। हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत ऐसा ग़लत सलत बोल गए कि सोशल मीडिया तक पर उनकी निंदा भर्त्सना आलोचना हो रही है।
भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी के लिए अमर्यादित टिप्पणियां कीं वहीं उन्होंने भगवान विष्णु और शिव जी को भी नहीं छोड़ा।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Hindu

#Uttrakhand

#BJP

#BanshidharBhagat

#LaxmiDevi

#LordShiv

#Lordvishnu

Leave a comment