नई दिल्ली।
देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है देश की जनता परेशान है लेकिन भाजपा की सरकार खामोश तमाशाई बनी हुई है और कहने वाले कह रहे हैं कि भाजपा सरकार महंगाई घटाने की बजाय महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। लेकिन ये कितने आश्चर्य की बात है कि कम होते रोज़गारों ने भाजपा की केंद्र सरकार को तो अभी तक चिंता में नहीं डाला है लेकिन उसके पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस मसले पर सार्वजनिक रूप से चिंता प्रकट की है। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले जो संघ में एक बड़ा स्थान रखते हैं और संघ प्रमुख मोहन भागवत के निकटवर्तियों में गिने जाते हैं, ने देश में बेरोज़गारी और लोगों की आय में बढ़ती असमानता पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने देश में बढ़ती गरीबी की तुलना राक्षस से की है, तो वहीं बेरोज़गारी और असमानता से निपटने की बात कही है। दत्तात्रेय होसबाले दो अक्टूबर यानि गांधी जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बोल रहे थे। उन्होंने इस मंच से साफ कहा कि हमें इस बात का दुख होना चाहिए कि 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और 23 करोड़ लोग प्रतिदिन 375 रुपये से भी कम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा इस राक्षस जैसी चुनौती को खत्म करना सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में चार करोड़ बेरोज़गार हैं। हमें अखिल भारतीय योजनाओं के तहत देश में विकट रोजगार पैदा करने की आवश्यकता है, साथ ही कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कौशल विकास क्षेत्र में और अधिक पहल करने की भी आवश्यकता है। इस पर पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने सवाल उठाया है कि आरएसएस सार्वजनिक तौर पर तो महंगाई और बेरोज़गारी पर चिंता प्रकट करता है लेकिन उसकी संचालित भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है। वरना सरकार में होने के कारण वह सब कुछ कर सकती है। ये दोहरा मापदंड घटिया और जनता को बेवकूफ बनाने वाला ही कहा जा सकता है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इसकी आलोचना करती है।कि बड़ी पावर और भाजपा सरकार होने के बावजूद ये लोग चिंता प्रकट करने का ढोंग करते हैं समाधान के कदम नहीं उठाते।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#CNG

#PNG

#inflation

#ModiFailedIndia

#महंगाई

#pricerise

#rss

Leave a comment