नई दिल्ली।
सवर्ण समाज की अपनी पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के मुख्य संस्थापक लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने राजनीति से जुड़े नेताओं के पतन और भ्रष्टाचारी,दुराचारी होने पर गहरी चिंता प्रकट की है। वह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हनी ट्रैप का मामला सामने आने के संबंध में अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे कालाहांडी की रहने वाली एक महिला ने कई प्रभावशाली लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर जबरन वसूली की। हालांकि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन ये एक बड़ा स्कंडल है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
बताया तो यह जा रहा है कि महिला ने सोशल मीडिया पर कई प्रभावशाली लोगों से दोस्ती की और उनके साथ अंतरंग तस्वीरें लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया। लेकिन इस मामले में क्या क्या सच्चाई है ये उच्च स्तरीय जांच के बाद ही सामने आ सकता है। क्योंकि आशंका है कि राज्य के कई मंत्री इसमें शामिल हैं। पुलिस मामले की उचित जांच करने में पूरी तरह से विफल बताई जा रही है। पुलिस द्वारा ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़े सभी लोगों के नामों का खुलासा न करने से संदेह और बढ़ गया है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने मांग की है कि इस मामले को विशेष जांच दल द्वारा उच्च स्तरीय जांच को सौंपा जाना चाहिए
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#swarnsamaj
#Odisha
#Bhubaneswar
#corrupt
