मुंबई।
सवर्णों की बात और उनका साथ देने तथा देश और विकास की ओर ध्यान देने वाली पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया है कि वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियम कानून बनाए और उनका सख़्ती से पालन कराए ये तो ठीक है लेकिन वह अपने कर्तव्यों का भी तो पालन करे। यदि कोई कार, मोटरसाइकिल या अन्य वाहन वाला जगह जगह टोल टैक्स देने के बाद भी साधारण सी भी गलती करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है लेकिन सरकार अपने कर्तव्यों का पालन न करे, वाहनों को सड़कें उपलब्ध न कराए, और ख़राब सड़कों को ठीक न कराए, पैसेंजरों को टूटी फूटी सड़कों पर यात्रा करने और भंयकर खतरों में डाल दे, तो उसे क्या कहा जाए और उसे कौन जुर्माना लगाए -?
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के संस्थापक लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा है कि सरकार अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही है। वह मुंबई पुलिस के उस अनिवार्य फ़ैसले पर बोल रहे थे जिसमें मुंबई पुलिस ने 1 नवंबर से कार में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि सभी कार मालिक 1 नवंबर से पहले कार सीट बेल्ट अवश्य लगवा लें। पुलिस ने यह फैसला उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के एक महीने बाद लिया है।
श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि पैसेंजर की सुरक्षा के लिए बात की जा रही है लेकिन कारों के लिए सड़कों की उपलब्धता कब अनिवार्य होगी, क्योंकि सीट बेल्ट लगाना तो जनता की ज़िम्मेदारी है, जिसे माना और मनवाया जा सकता है। लेकिन रोड बनाना सरकार की ज़िम्मेदारी है वह अपनी ज़िम्मेदारी कहां और कितनी निभा रही है। सच ये है कि सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है इसलिए रोड को ठीक न करके सिर्फ सीट बेल्ट लगाने जैसी चीजों को अनिवार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि फेसबुक सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने लिखा है कि मिस्त्री मरने के बाद अपनी संपत्ति छोड़ कर गए अपने परिवार वालों के लिए छोड़ कर गए हैं और जनता के लिए छोड़ कर गए सीट बेल्ट का चालान। वास्तव में सीट बेल्ट का चक्कर एक चकमा या धोखा ही है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Mumbai

#MumbaiPolice

#TallTax

#Motorcycle

#CyrusMistry

#Facebook

Leave a comment