नई दिल्ली ।
दिल्ली से पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भले ही आम आदमी पार्टी के मंत्री पद से हट गए हों लेकिन दिल्ली में बौद्ध शपथ कार्यक्रम में भगवान राम और श्री कृष्ण को लेकर उठा विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। बौद्ध धर्म से जुड़े तमाम संगठनों ने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर राजेंद्र पाल गौतम के ख़िलाफ़ तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इन संगठनों ने कहा है कि गौतम की मौजूदगी में जिस कार्यक्रम में इस तरह का वाकया हुआ था। वह न तो बौद्ध धर्म के अनुसार है न ही भगवान बुद्ध के उद्देश्यों के अनुरूप। इसके अलावा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर और संविधान के ख़िलाफ़ भी है। धर्म संस्कृति संगम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश लांबा और सचिव डॉ विशाखा सैलानी के साथ विविध संगठनों के लोगों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव भंते वैन पी सिवाली थेरो, संयुक्त सचिव भंते सुमिहानंद थेरो, भिख्खु शांति मित्र भी शामिल हैं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Delhi

#FormerMinister

#FormerMinisterRajendraPalGautam

#Bhagwanram

#BabasahebAmbedkar

#MahabodhiSocietyofIndia

Leave a comment