नई दिल्ली।
मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले कि ट्रांसजेंडर्स को अलग कैटेगिरी के तहत विशेष आरक्षण दिया जाए पर पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे स्वागत योग्य बताया है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की ओर से जारी बयान में संस्थापक लोकेश शितांशू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मद्रास हाई कोर्ट के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें उसने कहा है कि ट्रांसजेंडर थर्ड जेंडर के तहत विशेष आरक्षण पाने के हक़दार हैं। नर्सिंग और साइकियेट्री में प्रवेश के एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ट्रांसजेंडर याचि के लिए अलग से कैटेगिरी बनाई जाए और थर्ड जेंडर के तहत उसे विशेष आरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए। याची तमिलसेल्वी की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि प्रवेश परीक्षाओं में जाति के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था है लेकिन ट्रांसजेंडर्स के लिए ऐसा नहीं है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने इसका स्वागत करते हुए इसे एक अच्छी और महत्वपूर्ण पहल माना है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#HighCourt
#Transgender
#transgenderreservation
#MadrasHighCourt
