देहरादून।
देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत कर दी है। जिसके साथ ही बाल वाटिका के ज़रिए प्राथमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा उत्तराखंड विद्वानों की भूमि है। नई शिक्षा नीति के बेहतर कार्यान्वयन के लिए राज्य से कई नए विचार आएंगे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास करने होंगे कि शत-प्रतिशत बच्चे बाल वाटिका में प्रवेश लें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति मानव जीवन के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। नई नीति में शिक्षा के अलावा बच्चों के कौशल विकास,व्यक्तित्व विकास और उन में नैतिक मूल्यों के विकास पर भी ध्यान दिया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा का सीधा संबंध आत्मनिर्भरता है। नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका में बच्चों की औपचारिक शिक्षा 3 साल की उम्र से शुरू होगी और जब वह पहली कक्षा में प्रवेश लेंगे तब तक वे 6 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा हमें नई नीति के तहत उत्तराखंड के 40 लाख बच्चों को बचपन से लेकर 21-22 वर्ष की आयु तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लक्ष्य से शुरुआत करने की ज़रूरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रभावी कदम उठाए हैं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक नए मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में, मुख्यमंत्री आवास में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लिए 200 नए शैक्षिक टीवी चैनल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदीप नेगी से प्रभावित होकर मुझे इनके पढ़ाने के तरीके को देखने के लिए कहा, तो उसी तारतम्य में आज हरिद्वार पहुंचा, जहां मैंने कंप्यूटर कक्ष में प्रदीप नेगी की कक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें वह बच्चों को अर्थशास्त्र विषय की मांग एवं आपूर्ति पाठ को पढ़ा रहे थे उन्होंने कहा कि इनके अध्यापन की शैली काफी अच्छी है। इन्होंने अपनी वेबसाइट भी बनाई है तथा यूट्यूब पर इनके 10 से 12 हज़ार विद्यार्थी इनसे जुड़े हैं तथा कोरोना काल में इन्होंने ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में काफी मदद की है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#EducationMinisterDharmendraPradhan

#CentralEducationMinister

#PushkarSinghDhami

#NationalEducationPolicy

#NewEducationPolicy

#NEP

#Uttarakhand

#PMModi

#PMNarenderModi

Leave a comment