नई दिल्ली।
देश की ऐतिहासिक और पुरानी पार्टी कांग्रेस के नये बने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई देते हुए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को पराजित कर पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए, इस तरह से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 मतों के अंतर से पराजित किया, खड़गे को 7897 वोट मिले। थरूर को 1072 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को निर्वाचित घोषित किया। मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में 9385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए। जीत के बाद खड़के ने कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है, और वह एक पार्टी के सच्चे सैनिक के तौर पर कार्य करेंगे। खड़गे की जीत के बाद कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#OldCongress

#MallikarjunKharge

#ShashiTharoor

#CongressElection

#CongressHeadquarters

Leave a comment