नई दिल्ली।
देश में जुमले बाज़ी और विभिन्न मुद्दों पर ड्रामा बाज़ी का बोलबाला है। ऐसा ही एक मुद्दा 5जी की टैक्नोलॉजी का है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी कथनी करनी के अंतर को समाप्त देखना चाहती है। आज जब देश में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तब 5जी का बेहिसाब ड्रामा जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शुरू की गई 5G दूरसंचार सेवा देश में शिक्षा प्रणाली को आगे स्तर तक ले जाने की बात कही है।उनके अनुसार नवीनतम प्रौद्योगिकी की चीज़ों को स्मार्ट सुविधाओं स्मार्ट कक्षाओं और स्मार्ट शिक्षा से भी आगे पहुंचाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति देश को अंग्रेज़ी भाषा से जुड़ी गुलाम मानसिकता से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि 5जी के माध्यम से शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने में मदद करेगा। 5G सेवा स्मार्ट वर्ल्ड इंटरनेट आफ थिंग्स और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का अनुभव कर सकते हैं।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी मानती है कि जो देश भूखमरी के उच्च शिखर पर हो और उसके नागरिक मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हों वहां 5जी का बेहिसाब ड्रामा जारी है जो सरासर दिखावा मात्र ही है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Dramabaji

#5GTechnology

#Narendermodi

#PMModi

#Modi

#ModiGoverment

#BJPGovernment

#NewEducationPolicy

#smartworldinternetofthings

#SmartWorld

Leave a comment