नई दिल्ली।
आजकल दीपावली के संबंध से पटाखों की बिक्री और छापेमारी की ख़बरें खूब वायरल हो रही हैं। जिस पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने संज्ञान लेकर कहा है कि देश में प्रत्येक नागरिक को अपनी खुशी मनाने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। भारतीय बाजारों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साज़िश से हर हाल में बचाया जाना चाहिए। उन्होंने पटाखों पर रोक को एक अंतर्राष्ट्रीय साज़िश बताया है।
श्रीवास्तव ने कहा कि पटाखों को बेचने के कार्य को एक बड़ा क्राइम शो करके गिरफ्तारियां की जा रही हैं। जो ग़लत है। वह और उनकी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बड़ी मात्रा में पटाखे ज़ब्त व कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी अभियान चलाकर 1400 ग्राम से अधिक पटाखे ज़ब्त किए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी अभियान उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व और दक्षिण ज़िले के पुलिस दलों ने चलाया है। कन्हैया नगर इलाके में अवैध पटाखों की बिक्री पर छापामारी, तृरी नगर में पटाखे बरामद, मदनगीर इलाके के सेंट्रल मार्केट से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं।
पटाखों के संबंध से दीपावली के आसपास सूचनाओं और प्रचार-प्रसार कुछ इस तरह से किया जा रहा है कि फलां फलां जगह पटाखे पकड़े गए और ऐसा बताया जाता है कि जैसे पटाखे पकड़ना कोई बहुत बड़ा अपराध पकड़ना है। सरकार और उसके बड़े बड़े अधिकारी, बड़े-बड़े विस्फोटक पदार्थ और आरडीएक्स तो पकड़ नहीं पा रहे हैं। लेकिन सरकार और उसके लोग पटाखों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी पटाखों पर प्रतिबंध की निंदा करती है। और प्रदूषण के नाम पर अगर पटाखों को हटाया जा रहा है तो आज के समय में प्रदूषण तो बहुत सारी चीज़ों से फैल रहा है। लेकिन उन पर तो कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। केवल और केवल पटाखों पर कार्यवाही करना अनुचित और निंदनीय है। देश में प्रत्येक नागरिक को अपनी खुशी मनाने का पूरा अवसर मिलना चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#HappyDiwali
#Diwali
#firecrackers
#Banfirecrackers
#internationalconspiracy
#Pollution
