फरीदाबाद।
आज के समय में तरह तरह से लोगों को फंसाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ऐसे में अनेक निर्दोष देशवासी फंस जाते हैं और उनकी जीवन भर की कमाई लुट जाती है। ऐसे ही एक मामले में औद्योगिक ज़िले में कृषि योग्य भूमि पर काटी गई 300 से अधिक अवैध कालोनियों में प्लाट लेने वालों पर संकट के बादल छाने वाले हैं। एनसीआर के कई ज़िलों सहित अन्य राज्यों के लोगों ने ऐसी कालोनियों में आशियाना बना लिया है। इन कालोनियों को नियमित कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए कॉलोनाइज़र व आरडब्ल्यू आवेदन करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कॉलोनी नियमित कराने के लिए महज 27 ही आवेदन आए हैं। अंतिम तारीख 19 जनवरी है। बावजूद और आवेदन आने की उम्मीद भी नहीं है। आवेदन न करने की स्थिति में ज़िला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट की टीम इन कालोनियों में तोड़फोड़ करेगी। अवैध कालोनियों का जाल शहर से लेकर समूचे ग्रामीण क्षेत्र तक फैला हुआ है। अधिकतर कालोनियों में निर्माण भी हो रहा है। असल बात यह है कि इनको डर है कि कहीं इसकी आड़ में उन पर कोई कार्यवाही न हो जाए। दूसरा कॉलोनी काटने के बाद कॉलेनाइज़र रफूचक्कर हो गए हैं। इसके बाद वे मुड़ कर भी नहीं देखते कि कॉलोनी का क्या हाल है। ऐसी भी कई कॉलोनियां हैं जहां आरडब्ल्यू नहीं बनी है। इसलिए वहां आवेदन कौन करेगा। फरीदाबाद में रहने वाले अधिकतर पूर्वांचल के लोगों ने ऐसी कालोनियों में प्लाट खरीदा है। दिल्ली ग्रेटर नोएडा सहित अन्य कई राज्य ऐसे हैं जहां के लोगों ने सस्ते के चक्कर में यहां प्लॉट ले लिए हैं । औद्योगिक नगरी होने की वजह से यहां श्रमिकों को काम आसानी से मिल जाता है। काफी लोगों ने यहां छोटे-मोटे काम धंधे शुरू कर दिये हैं। अब वह यहीं के होकर रह गए हैं। इन लोगों को कॉलोनाइज़र आसानी से बहका लेता है और 2 से 5 लाख में प्लॉट दे देता है। करीब 3 साल पहले तक ऐसे प्लाटों की रजिस्ट्री भी होती रही है। अब जीपीए के आधार पर प्लॉट की खरीद-फरोख्त हो रही है। ऐसी कॉलोनियों का ड्रोन सर्वे हो चुका है। रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा है कि सच मायने में ये लोग धोखे का शिकार हो गए हैं इसलिए इनकी सरकार को हर तरह से सहायता करनी चाहिए।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Faridabad

#illegalcolony

#industrialdistrict

#farmland

#Delhi

#DelhiGreterNoida

#GerterNoida

#DroneSurvey

Leave a comment