नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने देश भर में फैल रही गंदगी और प्रदूषण की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि भारत सरकार के लिए ये कितना शर्मनाक है कि भारत दुनिया के दूसरे सर्वाधिक प्रदूषित देशों में से एक है।
प्रदूषण दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि देश भर में नासूर बनता जा रहा है। सबसे बुरी स्थिति दिल्ली एनसीआर की है शिकागो यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार रिपोर्ट एयर क्वालिटी इंडेक्स 2022 इस संबंध में भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है इसके मुताबिक भारत दुनिया के दूसरे सर्वाधिक प्रदूषित देशों में से एक है रिपोर्ट में यही बताया गया है कि यह तय मानकों से ज्यादा प्रदूषण का स्तर लोगों की उम्र पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने इस पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि ये सब सरकार की ग़ैर ज़िम्मेदाराना हरक़त की वजह से है।
अगर वह कुछ करना चाहे तो देश की इतनी अधिक बुरी स्थिति न हो।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Polllution
#IndiaPollution
#IndiaGoverment
#PMModiGovernment
#PMModi
#DelhiPollution
#DelhiNCRPollution
#airqualityindex2022
