नई दिल्ली।
एक चाय वाले ने अपने लच्छेदार भाषणों और जुमले बाज़ी से ऐसी ऐसी बातें की हैं जिससे देश को और देशवासियों को हर तरह से नुकसान ही उठाना पड़ रहा है। और लोग अक्सर कह रहे हैं कि जब चाय की केतली में देश को डुबो देने वाले की इस बात पर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि एक मच्छर मारने का रैकेट बनाने वाली कंपनी को पुल का ठेका दे दिया गया । एक व्यक्ति ने देश को चाय समझ कर रखा है और देशवासियों को चाय में डूबा हुआ मच्छर । जनता को चाय में से मच्छर की तरह निकाल निकाल कर फेंक रहे हैं। बस इतना समझिए कि भ्रष्टाचार से बने पुल का टूटना और मच्छर की तरह लोगों का मरना। या मार दिया जाना, इस चाय वाले की ख़राब नीति का परिणाम है। बेशर्मी की हदों को पार करने वाले वाक्य कह रहे हैं कि कोरोना काल में जो मरे वो पापी थे इसलिए भगवान ने ही उनको बुला लिया। पुल टूटने से जो मरे हैं वो मरने पर ही आमादा थे, वहां गए ही क्यों -?
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Teamaker
#Coronavirus
#Mosquito
#BJP
#BJPGovernment
#NarenderPMModi
#PMModi
