नई दिल्ली।
दिल्ली प्रदेश राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया है कि दिल्ली में चार दिसंबर को मतदान होंगे और सात दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव की समस्त तैयारियां पूरी हैं और हम 250 वार्डों में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कार्यकाल मई में ही पूरा हो चुका है। 42 सीटें एससी कोटे में आरक्षित हैं। जबकि 104 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कुल एक करोड़ 46 लाख 73 हज़ार मतदाता हैं। एमसीडी चुनाव के मद्देनज़र चुनाव संहिता लागू हो गई है। और रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी।
चुनाव आयुक्त के अनुसार एससी महिलाओं के लिए 21 सीट आरक्षित हैं। निगम चुनाव के लिए एक एप बनाया गया है। लोग एप पर अपना नाम देख सकते हैं और शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया ज़रूरी थी, ये लंबी प्रक्रिया है। हमने समय सीमा में परिसीमन प्रक्रिया को पूरा किया। मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई है। दिल्ली नगर निगम के तहत 68 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं।

तीनों नगर निगमों को एक करने और उसके बाद परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर (रविवार) को मतदान होगा और 7 दिसंबर (बुधवार) को नतीजे आएंगे।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#election

#electionday

#elections

#election2022

#MCDElection

#Delhimcdelection

#DelhimcdElection2022

#mcdelection

#mcdaapvsbjp

Leave a comment