इस वर्ष 312 में से सिर्फ़ 9 दिन ही उत्तर भारतीयों ने साफ हवा में ली है सांस।
नई दिल्ली ।
एक के बाद एक मामलों में केन्द्र और राज्य सरकारों की असफलता सामने आती जा रही है। जीवन, स्वास्थ्य जो बड़ा महत्वपूर्ण क्षेत्र और विषय है में भी सरकारें असफल रही हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने मानव जीवन और उससे जुड़े क्षेत्रों में सरकारों की असफलता को ज़ाहिर करते हुए प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं और इलाज के अपर्याप्त साधनों पर संज्ञान लेकर देश का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने उस रिपोर्ट पर ध्यान दिलाया है कि प्रदूषण ने किस तरह जीवन दुभर कर दिया है। राजधानी दिल्ली और आसपास का समस्त क्षेत्र,एनसीआर की हालत बीते 1 या 2 सप्ताह से नहीं बल्कि पूरे साल भर प्रदूषण की गिरफ्त में है। इस पूरे साल 312 में से केवल 9 दिन ही उत्तर भारतीयों ने साफ हवा में सांस ली है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान और हिमाचल में उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र शामिल हैं।
वार्षिक एक्यूआई रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर जून माह तक एक भी दिन प्रदूषण कम नहीं हुआ। जुलाई में महज एक दिन ही हवा की गुणवत्ता को बेहतर माना गया था। इस रिपोर्ट को लेकर श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सिर्फ पराली या शुष्क मौसम ही प्रदूषण का कारण नहीं है। पूरे उत्तर भारत में लंबे समय से हवा ज़हरीली है लेकिन सरकारों के प्रयास नाकाफी हैं। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रचार प्रसार ऐसा किया जाता है कि जैसे दिल्ली या पूरे उत्तर भारत की मौजूदा हालत दिवाली और उसके बाद से खराब हुए हैं जबकि वैज्ञानिक तथ्य ऐसा नहीं कह रहे हैं क्योंकि अगर एक्यूआई रिपोर्ट को आधार माना जाए तो इस साल की केवल 9 दिन की हवा ही गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक मिली है। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि इन तथ्यों से साफ ज़ाहिर है कि प्रदूषण रोकने में सरकारें पूरी तरह से फेल हो रही हैं और इनकी नीतियां ज़मीनी स्तर पर सुधार से कोसों दूर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का टोटा पड़ रहा है
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#pollution
#plasticpollution
#pollutionfree
#airpollution
#lightpollution
#pollutionsolution
#DelhiGovernment
#KejriwalGovernment
#BJPGovernment
#BJP
#AAP
#aamadamiparty
