नई दिल्ली।
सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के ईडब्ल्यूएस कोटे की समीक्षा पर ज़ोर देने और सरकार से जातिगत जनगणना की मांग करने के कृत्य की आलोचना की है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग यानि ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण से एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों को बाहर किए जाने के मुद्दे पर अपना रुख तय करने के लिए इन दिनों गहन राजनीतिक समीक्षा के नाम की राजनीति कर रही है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी कांग्रेस पार्टी ने एससी एसटी और ओबीसी के लिए निर्धारित आरक्षण में कोई बदलाव किए बिना शिक्षा और रोज़गार में भी ईडब्ल्यूएस कोटे के साथ इस पर और अधिक विस्तृत जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग की और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे जल्दबाजी में पारित करवा दिया गया।
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी कांग्रेस की इस जातिगत और आरक्षणवादी राजनीति की कड़ी आलोचना करती है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#SavarnaSamaj

#congressparty

#EWS

#castecensus

#SC

#ST

#Reservation

#EWS

#EWSReservation

Leave a comment