नई दिल्ली।
सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अंतरिक्ष में भारत की सफलता और धमक बढ़ने पर अपनी बधाई दी है। पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने एक संयुक्त बयान में कहा है कि देश का हित सर्वोपरि है। जहां देश आगे बढ़ता है वहां हम गोरवान्वित होते हैं। अब
स्पेसएक्स की तरह भारत भी अब निजी रॉकेट के ज़रिए अंतरिक्ष में कदम रखकर अपनी प्रतिष्ठा और धनक जमाने को तैयार है। क्योंकि भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम एस तीन, 15 नवंबर को लॉन्च के लिए तैयार है। जिसे हैदराबाद स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस द्वारा इसे विकसित किया गया है। जानकारी के अनुसार
स्कारूट एयरोस्पेस का यह पहला मिशन है। इसका नाम प्रारंभ रखा गया है। राकेट दो भारतीय और एक विदेशी पेलोड ले जाएगा। इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लांच पेट से लांच किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर रॉकेट का नाम विक्रम एस रखा गया है। यह एक छोटा लिफ्ट लांच वाहन है। इसे अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक नए युग की शुरुआत का संकेत बताया जा रहा है। इसका रूट एयरोस्पेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नागा भरत डाका के अनुसार विक्रम एस रॉकेट एक सिंगल स्टेज सबआर्बिटल लॉन्च व्हीकल है जो तीन ग्राहक पेलोड ले जाएगा और अंतरिक्ष लांच वाहनों की तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने में मदद करेगा। विक्रम सीरीज में तीन रॉकेट हैं जिन्हें छोटे उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए विकसित किया जा रहा है। अंतरिक्ष और पृथ्वी इमेजिंग से ब्रॉडबैंड इंटरनेट जीपीएस आईओटी जैसी संचार सेवाओं को बेहतर करने में मदद करेंगे। ये सब हमारे लिए गर्व का विषय है,पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इस भारतीय सफलता पर अपनी बधाई देती है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#PrivateRocketVikramS
#spacex
#Hyderabad
#Sriharikota
#ISRO
