अहमदाबाद।
हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए संघर्ष जारी हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने इस बार ज़मीनी स्तर के साथ साथ हवाई चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टर की बंपर बुकिंग कराई है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। सबसे अधिक बुकिंग भारतीय जनता पार्टी की है। पार्टी ने पिछले चुनाव में दो चार्टर्ड और दो हेलीकॉप्टर बुक किए थे। इस बार तीन चार्टर्ड और चार हेलीकॉप्टर बुक किए हैं। दिल्ली से 1-1 चार्टर्ड व हैलीकॉप्टर अहमदाबाद पहुंच भी गए हैं। चुनाव में धुआंधार खर्च के चोर रास्ते भी अपनाए जा रहे हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए अपने ख़र्च पर कई अन्य के लिए होटल वगैरह की बुकिंग हो चुकी है। करोड़ों अरबों रुपए की बरबादी के बाद आम लोगों के लिए मुसिबत आएगी जो महंगाई के रूप में होगी। यकीनन ये सब ख़र्च जनता की जेब से ही वसूला जाएगा। और अनुभवी नागरिकों और अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणी ही सच निकलेगी कि चुनाव के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में और महंगाई बढ़ेगी।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Ahmedabad
#gujaratassemblyelection
#PoliticisParty
#BJP
#Congress
#AamAdamiparty
#BharatiyaJanataParty
#Helicopter
#Gujarat
#HimachalPradesh
#Inflation
