नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आने के बाद सवर्ण समाज हितैषी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने निशाना साधते हुए इसे भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का उदाहरण बताया और कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल की कोठरी में भी मसाज- मालिश कराते हैं और सभी सुख सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। जो भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की पराकाष्ठा का उदाहरण है। जो आम आदमी पार्टी की सरकार की भ्रष्ट प्रशासन व्यवस्था के तौर तरीकों का स्पष्ट संकेत देता है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के 80% कैबिनेट मंत्री किसी ना किसी आपराधिक मामले में लिप्त पाए गए हैं दिल्ली की जनता को फैसला करना है कि वह एमसीडी के चुनाव में किसको अपना बहुमत प्रदान करती है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी का कहना है कि जैन के मसाज वाले वायरल वीडियो को देखकर स्पष्ट पता चलता है कि कैसे जेल में मौज-मस्ती ली जा रही है और जेल की बैरक को मौज-मस्ती और सुविधाजनक कमरा बनाके रखा गया है।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#aap

#bjp

#gujarat

#arvindkejriwal

#amitshah

#satyendrajain

#AAPMassageParlour

#Physiotherapy

#SatyendraJain

#massagetherapy

#TiharJail

Leave a comment