नई दिल्ली।
अब जब देश के दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं तब निर्वाचन आयोग को एक और चुनाव आयुक्त मिलना यकीनन अच्छा और हर्ष का विषय है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अपनी बधाई देते हुए कहा है कि इससे चुनावों को संपन्न कराने और चुनावी प्रक्रिया सही से निभाने में सहायता मिलेगी। क्योंकि पंजाब कैडर के 1985 बैच के रिटायर आईएएस अरुण गोयल को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है। इस समय आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने नव नियुक्त चुनाव आयुक्त से आशा व्यक्त की है कि वह देश में होने वाले चुनावों में अपनी कर्तव्य परायणता दिखाते हुए निश्पक्ष चुनाव कराने की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#GujratElection
#Gujrat
#Election2022
#PunjabCander
#IASArunGoyal
#electioncommissioner
#electioncommissionerarungoyal
