नई दिल्ली।
सवर्ण समाज हितैषी और राष्ट्र प्रेम की संवाहक पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह उनकी विशिष्ट संपत्ति नहीं है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने ये एक अच्छा फ़ैसला किया है। आपको बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि राजनीतिक दल चुनाव चिन्ह को अपनी विशिष्ट संपत्ति नहीं मान सकते। अगर किसी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक है तो उसका चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल का अधिकार समाप्त हो सकता है। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी समता पार्टी की उस अपील को खारिज करते हुए की है जिसमें एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई थी।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#SavarnaSamaj

#DelhiHighCourt

#Election

#electionsymbol

#mcdElection2022

#Election

#Election2022

Leave a comment