नई दिल्ली/मुम्बई।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए गए बयान की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने निंदा भर्त्सना करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज सभी के आदर्श रहे हैं उन पर आपत्तिजनक बयान देना निंदनीय है।
औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि जब हम स्कूल में थे तो पूछा जाता था कि आपके आदर्श कौन हैं कुछ लोग सुभाष चंद्र बोस को पसंद करते थे कुछ जवाहरलाल नेहरू को और कुछ महात्मा गांधी को जिसे जो अच्छा समझता था उसी का नाम लेता था आज अगर आपको आदर्श तलाशने हैं तो बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है यहां इतने सारे आदर्श हैं छत्रपति शिवाजी पुराने समय के आदर्श हैं मैं एक नए युग की बात कर रहा हूं डॉक्टर अंबेडकर से नितिन गडकरी तक आपको यहां मिल जाएंगे। राज्यपाल के इस बयान के बाद इस मामले पर विरोध और निंदा शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों सहित पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने भी इसकी घोर निन्दा की है और कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज सभी के आदर्श पुरुष और सम्माननीय रहे हैं। आज के नेताओ से उनकी तुलना करना या उन्हें कमतर बताना सरासर ग़लत है।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#Maharashtra

#GovernorBhagatSinghKoshyari

#ChhatrapatiShivajiMaharaj

#Aurangabad

#SubhashChandraBose

#MahatmaGandhi

#NitinGadkari

Leave a comment