नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम के चुनावों में अनेक राजनीतिक पार्टियों के और आज़ाद उम्मीदवार अपनी दावेदारी ठोके हुए हैं।
लोगों के बीच पहुंचकर बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। और कुछ घोषणाएं तो ऐसी हैं जो उनके कार्य क्षेत्र से भी बाहर की हैं। आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदूषण और दूषित पानी का मुद्दा उठाया। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी पूछती है कि क्या ये आज का नया मुद्दा है। जिसे आज एमसीडी चुनाव के समय उठाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लोगों के बीच जा जा कर दिल्ली सरकार की बढ़ाई का ख़ूब बखान कर रहे हैं। उन्हें ये बताने का समय नहीं हैं कि उस वार्ड के लिए वह क्या करेंगे जिस वार्ड के लोगों से वो वोट मांग रहे हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि सभी पार्टियों के या आज़ाद उम्मीदवार वही घोषणाएं करें जिन्हें वो पूरा कर सकें या जो उनके कार्यक्षेत्र में आतीं हों। लोगों को दिग्भ्रमित करने या धोखा देने का काम न करें। जैसा कि आजकल देखा जा रहा है।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#DelhiMCD
#PoliticalParties
#CongressParty
#Pollution
#DelhiPollution
#MCDElection2022
#aamadamiparty
#BJP
