नई दिल्ली।
देश में विभिन्न जातियों की जनगणना कराई जाती रही है, ओबीसी और जनजातीय आंकड़ों को इकट्ठा करने की कार्रवाई लगभग पूरे साल ही चलती रहती है। लेकिन सवर्ण समाज और सवर्णों की चिंता किसी को भी नहीं है। अपने इन्हीं विचारों के साथ पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जैसे ही सत्ता में आएगी तो वह सवर्ण जनगणना कराएगी।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि
छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग की जनगणना के लिए बनाए गए क्वान्टिफायबल डाटा आयोग ने तीन साल बाद शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। जिसमें आयोग को सर्वे में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी की आबादी लगभग 1.26 करोड़ मिल गई है। राज्य में वर्तमान अनुमानित जनसंख्या 3 करोड़ 22 लाख है। इसलिए ओबीसी 41% के साथ सर्वाधिक हो गए हैं। ओबीसी में भी साहू समाज पहले और यादव समाज दूसरे नंबर पर हैं। आयोग के इस सर्वे में अन्य पिछड़ा वर्ग की 95 जातियां मिली हैं। इसके अलावा लगभग 10 लाख ग़रीब भी मिले हैं‌। शासन ने अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। संभावना है कि आदिवासी आरक्षण को लेकर 1 और 2 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में आयोग की यह रिपोर्ट पेश कर दी जाए। इस प्रदेश के 90 विधायकों में अन्य पिछड़ा वर्ग में से 22 विधायक हैं। फिलहाल कांग्रेस की सरकार और विपक्षी भाजपा दोनों ही का नेतृत्व ओबीसी के हाथों में है। कांग्रेसी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष और खेल मंत्री ओबीसी से हैं दूसरी ओर भाजपा ने हाल ही में प्रदेश की कमान ओबीसी सांसद अरुण साहू को सौंप दी है। इसके अलावा पार्टी से रायपुर सांसद सुनील सोनी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर तथा महासचिव ओपी चौधरी भी इसी वर्ग से हैं।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के सत्ता में आते ही सवर्णों की जनगणना जाएगी।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#OBC

#SavarnaSamaj

#savarnacensus

#Chhattisgarh

#backwardclasses

#QuantifiableDataCommission

#SahuSamaj

#BJP

#Raipur

#Sunilsoni

#NarayanChandel

Leave a comment