भारतीय नागरिकों को एक और नया अधिकार आज से मिल गया है जिसके तहत देश में लिए जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पारदर्शिता और बढ़ जाएगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के लिए आरटीआई पोर्टल शुरू कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए हुए किसी फ़ैसले या सुप्रीम कोर्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अब आम नागरिक जानकारी के अधिकार का प्रयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपना आरटीआई पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसमें
आप https://main.sci.gov.in/ पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और भर सकते हैं साथ ही साथ आप ऑनलाइन भी पोर्टल के माध्यम से अपना अकाउंट बनाकर फॉर्म भर सकते हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इसे एक अच्छा क़दम बताते हुए इसकी प्रशंसा की है। और इस पहल का स्वागत किया है। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस क़दम पर हमारी बधाई और शुभकामनाएं हैं।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#Indiancitizens
#SupremeCourt
#ChiefJusticeofIndia
#RTIPortal
