नई दिल्ली।
आगामी 4 दिसम्बर 2022 को दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों के चुनाव हेतु मतदान होना है और परिणाम 7 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। मई 2022 में नगर निगम के एकीकरण के बाद से नगर निगम का यह पहला चुनाव है। इन चुनावों में सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं इसलिए इन सभी की शाख दांव पर लग गई है।
यहां तक की की सीटों पर बड़े उलटफेर के साथ चौंकाने वाले नतीजे प्राप्त होने की संभावनाएं हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए जहां बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कूड़े, साफ-सफाई और शिक्षा की बदलती तस्वीर के नए विजन के साथ एमसीडी में भी आने के लिए दिल्ली के लोगों से जोरदार अपील की है, लेकिन यह राह किसी भी दल के लिए इतनी आसान नहीं है, क्योंकि इस बार एमसीडी में मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कड़े संघर्ष के बीच में है। और कई सीटों पर बसपा के उम्मीदवार भी कड़ी टक्कर में हैं। आपको बता दें कि इस चुनावी संघर्ष में दस मेयर, हाउस के चार विपक्ष नेता सहित कई मुख्य सचिव जैसे बड़े नेताओं की राजनीतिक परीक्षा होनी है। उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम वार्ड से बीजेपी के बड़े नेता योगेश वर्मा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विकर गोयल से है।
पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड में भी कड़े मुकाबले का अनुमान है। यहां बीजेपी की तरफ से रवि नेगी और आम आदमी पार्टी की तरफ से कुलदीप भंडारी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। बीजेपी के रवि नागर ने विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कड़ी चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया के 70163 वोट के मुकाबले 66956 वोट हासिल किए थे। दूसरी तरफ कुलदीप भंडारी मुकाबले में हैं, जिन्होंने बीते फरवरी में ही कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया।
दिल्ली में ऐसी कई सीटें हैं जहां आम आदमी पार्टी और भाजपा तथा कांग्रेस के उम्मीदवारों की सांसें अटकी हुई हैं। कई नेताओं के टिकट कटने की वजह से वह काफ़ी गुस्से में हैं और वह बाग़ी बनकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बहरहाल चुनावी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में हैं और सारे जोड़ तोड़ अब परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे सभी पार्टियां सचेत और चौकन्ना हो कर अपनी शाख बचाने के लिए चिंतित हैं।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#MCDElection2022
#Delhimcdelection
#MCDElection
#DelhiElection
#delhiElection2022
#AamAdamiParty
#AAP
#BJP
#bharatiJantaParty
#Congress
#ManishSisodia
#Kuldeepbandhari
