नई दिल्ली।
वास्तविक रूप से संविधान के निर्माण डॉ राजेंद्र प्रसाद ही हैं उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा से एक सुदृढ़ और लिखित संविधान भारतवासियों को दिया। 26 नवंबर को राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया। इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी। इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप में संविधान के निर्माण में जो अहम् भूमिका निभाई उसके आधार पर ही भारत एक प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बना। राष्ट्र के राष्ट्रपति पद को दो बार उन्होंने सुशोभित किया। मगर अफ़सोस कि जब भारत रत्‍‌न देने की बारी आई तो डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरुष को भुला दिया गया और दुख की बात है कि उस महापुरुष को कोई भी राजनीतिक पार्टी अपना आदर्श नहीं मानती है, सिवाय पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के। ऐसे में कायस्थ कुलश्रेष्ठ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के देश के प्रति किए गए योगदान व सेवा की बातें समाज तक किसी भी दशा में पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। हम ये कहते हुए गर्व महसूस करते हैं कि जिस संविधान पर भारत खड़ा है और विश्व में अपने विशाल लोकतंत्र के झंडे गाड़ रहा है उस भारतीय संविधान के वास्तविक संविधान निर्माता डाक्टर राजेंद्र प्रसाद ही हैं।
संविधान दिवस पर हम उन्हें याद करते हुए नमन करते हैं और देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई देते हैं।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#ConstituionDay

#Drrajendraprasad

#constitutionday

#constitution

#india

#constitutionofindia

#indianconstitution

#constitutionalrights

#republicday

#constitutional

Leave a comment