नई दिल्ली।
प्रख्यात एथलीट और राज्यसभा की मनोनीत सांसद पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने बधाई दी है। ज्ञात रहे कि इसके चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 27 नवंबर थी। इस पद के लिए केवल पीटी उषा ने ही नामांकन भरा था ऐसे में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। पीटी ऊषा को देश की उड़नपरी कहा जाता है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने पीटी ऊषा को बधाई दी है।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#athlete

#PTUsha

#IndianOlympicAssociation

#Election

#Nomination

#AthletePTUsha

Leave a comment