नई दिल्ली।
केरल में अडानी सीपोर्ट के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन तेज़ हो गया है। ख़बर है कि प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला किया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मियों के ज़ख्मी हो जाने की खबर है, और पुलिस की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 26 नवंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ्तार किया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने थाने पर हमला कर दिया। हालात के मद्देनजर राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की। हालात उग्र और गंभीर बने हुए हैं।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#Kerala
#seaport
#AdaniPort
#BJP
#kerla
#PoliceForce
#Protest
