नई दिल्ली।
देश के राज्य गुजरात जिसे मोदी का राज्य भी भाजपा वाले कहते हैं वहां के विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा साम दाम दण्ड भेद सभी हथकंडे अपना रही है वहीं कांग्रेस के खड़गे दलित कार्ड खेलने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। भाजपा के लोग भड़काऊ और साम्प्रदायिक भाषण दे रहे हैं तो कांग्रेस जातिवादी राजनीति कर रही है। जिसकी निंदा पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि गुजरात में चुनाव के लिए सारी नैतिकता और राजनीतिक आदर्शों की धज्जियां उड़ा रही हैं राजनीतिक पार्टियां। भाजपा और कांग्रेस ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में ‘दलित कार्ड’ खेला है। जो निंदनीय है।अहमदाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अछूतों में आते हैं और कोई हमारी चाय तक नहीं पीता है। खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ये बात कही। खड़गे ने बीजेपी नेताओं पर चुनावी राज्य में भड़काऊ भाषण देने और लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि यह चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि भाजपा कांग्रेस के ख़िलाफ़ और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है। यह चुनाव गुजरात के लोगों का चुनाव है। अहमदाबाद की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘आप पीएम मोदी जैसा आदमी हमेशा दावा करता है कि मैं गरीब हूं, लेकिन हम तो गरीब से गरीब हैं। हम अछूतों में आते हैं, कम से कम तुम्हारी कोई चाय तो पीता। हमारी कोई चाय तक भी नहीं पीता। ऐसा बोलकर आप सहानुभूति लेना चाहते हैं तो अब लोग होशियार हो गए हैं।’ वहीं दूसरी ओर, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खड़गे ने बीजेपी नेताओं पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे पता चला कि इस चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस के पक्ष में फैसले ले रही है और भाजपा यह जानती है और इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय नेता अलग-अलग वार्डों में घूम रहे हैं। उनके शासन के 27 साल बाद भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री और 5 मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं और भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 2017 के गुजरात चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी पिछले 27 साल से सत्ता में है। और इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीआर पाटिल पूरी ताकत झोंक कर और हर हथकंडा अपना कर पार्टी को अधिक सीटें दिलाने का प्रयत्न कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि गुजरात लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रहा है और पार्टी ने 7वें कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी के लिए सारे हथकंडे अपनाए हैं। मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। और इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां से ताल ठोक रही है। और कांग्रेस भी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई है।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#Gujrat
#Gujratelection
#Gujratelection2022
#Modi
#modigovernment
#assemblyelections
#Congress
