नई दिल्ली
भारत के पड़ोसी देश चीन की हरक़तें तो पहले से ही संदिग्ध देखी जाती हैं और भारत की सीमा पर उसकी गतिविधियों को संदिग्ध देखा गया है। लेकिन अब विश्व स्तर पर चीन को इसलिए शक और चिंता की दृष्टि से देखा जा रहा है क्योंकि वह अपने हर तरह के हथियारों में वृद्धि करता जा रहा है। अभी चीन में बढ़ते न्यूक्लियर हथियारों के ज़खीरे पर अमेरिका से बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि अगले एक दशक में चीन अपने न्यूक्लियर ज़खीरे को बढ़ाने के लिए सेना को मॉडर्न बनाने और सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 2035 तक क़रीब 1,500 न्यूक्लियर हथियार होने की संभावना है। अभी उसके पास अनुमानित रूप से 400 सैन्य भंडार हैं। पेंटागन ने चीन के एटमी तैयारियों पर यह रिपोर्ट अमेरिका की संसद में पेश की है। पेंटागन की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में चीन अपने न्यूक्लियर हथियारों को मॉडर्न बनाने की कोशिश पहले से कहीं ज़्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ज़मीन, समुद्र और वायु आधारित न्यूक्लियर हथियारों की संख्या बढ़ा रहा है और अपने न्यूक्लियर क्षमता का विस्तार करने के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। पेंटागन ने कहा कि उसका अनुमान है कि चीन का न्यूक्लियर हथियार 400 के पार चला गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अगर चीन की परमाणु क्षमता ऐसे ही बढ़ती रही तो अमेरिका पहले परमाणु हमला शुरू करने के ख़िलाफ़ अपनी नीति पर पुनर्विचार कर सकता है। एक सीनियर अमेरिकी ऑफिसर ने रिपोर्ट जारी होने से पहले एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हम यहां जो देख रहे हैं, वह चीन के मंशा पर सवाल उठाता है। रिपोर्ट कहती है कि बीजिंग के पास वर्तमान में 400 से ज्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं। रिपोर्ट कहती है कि बीजिंग के पास वर्तमान में 400 से ज़्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं और यह संख्या पिछले अनुमानित संख्या 350 से कहीं ज़्यादा है। पेंटागन ने कहा कि अगर न्यूक्लियर हथियारों को बढ़ाने की यही रफ़्तार रही तो साल 2035 तक चीन के पास 1000 से 1500 तक न्यूक्लियर वॉरहेड हो जाएंगे। अमेरिका के टॉप सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि यूएस के सामने वर्तमान में चीन एक बड़ा ख़तरा बन कर उभर रहा है। बता दें कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने साल 2049 तक पीआरसी की स्थापना का 100 वर्ष होने तक देश के कायाकल्प का लक्ष्य बनाया है। न्यूक्लियर वॉरहेड में बढ़ोतरी इसी लक्ष्य के दिशा में चीन का यह प्रयास भारत सहित पूरी दुनिया के लिए ख़तरे की घंटी है।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#Bharat
#China
#nuclearweapons
#America
#pentagon
#atomy
#Chinanuclear
#India
#ChineseCommunistParty
#nuclearwarhead
#nuclearweapons
