नई दिल्ली।
सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग पब्लिक पोलिटिकल पार्टी शुरू से ही करती आ रही है। और इसको लेकर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर एक धरना प्रदर्शन भी किया। और देश के मुखिया को ज्ञापन भी सौंपा। जिसका धीरे धीरे ये प्रभाव हुआ कि की राज्यों ने इसे सराहते हुए इसको लागू करने की बात कही है। पंजाब में लागू कर दिया गया है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा है कि अगर हम गुजरात में जीते तो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेंगे। लेकिन नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को दोबारा शुरू करने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इससे भविष्य के टैक्सपेयर्स पर बोझ पड़ेगा। बेरी ने कहा, ‘पुरानी पेंशन योजना के फिर शुरू होने को लेकर मुझे थोड़ी चिंता है। मेरे ख्याल से यह चिंता का विषय है क्योंकि इसका भार मौजूदा टैक्सपेयर्स पर नहीं बल्कि भावी टैक्सपेयर्स और नागरिकों पर पड़ेगा। राजनीतिक दलों को अनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि हम सभी भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं ताकि भारत एक विकसित अर्थव्यवस्था बन सके।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी कितनी अनुशासन वाली है ये पूरा देश जानता है। कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है और नीति आयोग उस पर अपनी सहायता सरकार को पहुंचा रहा है। जो सरासर ग़लत और निंदनीय है।

#PPP

#publicpoliticalparty

#lokeshshitanshushrivastava

#deepmalasrivastva

#GovernmentEmployee

#Oldpension

#OldPensionShecme

#Delhi

#JantarMantar

#Punjab

#AamAdamiParty

#ArvindKejriwal

#OPS

#TaxPayer

#PoliticalParty

#NitiAayog

Leave a comment