नई दिल्ली।
दुनिया के सबसे बड़े लिखित भारतीय संविधान के निर्माता, देश के प्रथम राष्ट्रपति,डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने माल्यार्पण समारोह आईटीओ के 210 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली में रखा है। जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विद्वता और कार्यों का स्मरण किया जाएगा।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। जैसा कि सर्व विदित है कि देश के संविधान को तैयार करने के लिए संविधान सभा बनी जिसका अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाया गया। हालांकि संविधान सभा में एक से बढ़कर एक विद्वान व्यक्ति मौजूद थे लेकिन संविधान सभा के अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सभी को साथ लेकर संविधान तैयार करने में जिस प्रतिभा और विद्वता का परिचय दिया वह अपने आप में अमूल्य और प्रशंसनीय है। डाॅक्टर राजेन्द्र प्रसाद संस्कृत, उर्दू, फारसी, बांग्ला, हिन्दी के उत्कृष्ट ज्ञाता के साथ साथ अंग्रेजी पर एकाधिकार रखते हुए थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप में एवं संविधान के निर्माण अहम् भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत एक प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बना। डाक्टर साहब ने राष्ट्रपति पद को दो बार सुशोभित किया।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी महापुरुष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को अपना आदर्श और पिता मानती है और कायस्थ कुलश्रेष्ठ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के देश के प्रति किए गए योगदान व सेवा को समाज तक पहुंचाना अपना प्रथम कर्तव्य समझती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ऐसे प्रतिभाशाली युग पुरुष को अपना अभिनंदन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नंबर 210, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,नई दिल्ली -2 पर 3 दिसम्बर को दिन में एक बजे एक माल्यार्पण समारोह कर रही है। जिसमें अनेक देशप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Indianconstitution
#drrajendraprasad
#firstpresident
#constitutionmaker
#democraticrepublic
#wreathlayingceremony
#DeenDayalUpadhyayMarg
#Rajendraprasad
#ConstituentAssembly
#KayasthaKulshrestha
