नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी और उसके लोग लगातार दूसरों को निशाना बनाते रहते हैं। उन्होंने कभी अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखा है। यूपी हो या गुजरात, दिल्ली हो या राजस्थान सभी स्थानों पर भाजपा के नेता लगातार ऐसे ऐसे बयान देते रहे हैं जो साम्प्रदायिक घृणा फैलाने वाले तो हैं ही, इसके साथ देश तोड़ने वाले भी हैं और संविधान कानून विरोधी भी हैं। अभी जब गुजरात में चुनाव हो रहे हैं तब पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है और बयानबाज़ी की है। 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले को याद करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि गुजरात और देश को कांग्रेस और उसकी विचारधारा वाले दलों से सचेत रहने की ज़रूरत है । मोदी ने कहा कि यह दल बड़े आतंकवादी हमलों पर चुप्पी साधे रखते हैं ताकि उनके वोट बैंक को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि’जब बटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तो एक कांग्रेस नेता ने आतंकवादियों के लिए रोना रोया। गुजरात और देश को ऐसी पार्टियों से सतर्क रहना चाहिए।’
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने पीएम मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दूसरों पर निशाना, खुद को बचाना,
भाजपा का ये राग पुराना है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा और मोदी अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखते। वह जो चीज़ें बढ़ा रहे हैं वह पूरे देश के लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रही है। चीन के अतिक्रमण और भूमि कब्ज़ाने से लेकर, देश में बढ़ रही कट्टरता और हिंसा के लिए वह और उनका शासन प्रशासन जिम्मेदार है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#BJP
#BharatiyajanataParty
#UP
#Delhi
#Gujrat
#Rajsthan
#sectarianhatred
#unconstitutionallaw
#PMnarendramodi
#Mumbai
#MumbaiAttack
#mumbaiterrorists
#Congress
#VoteBank
