नई दिल्ली।
सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने आज राजेंद्र भवन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली में संविधान के निर्माता और देश के प्रथम राष्ट्रपति,डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विद्वता और कार्यों का स्मरण किया गया। इसमें
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार चौधरी ने डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उमेश कुमार, वीएन पांडे, अशोक कुमार, कृष्णा प्रसाद, इमरान कलीम, डॉ एसपी जोशी, सईद अहमद (वेबवार्ता),शान मोहम्मद (स्वदेश प्रेम) अशोक कुमार शाह, डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा, अनवार अहमद नूर (वरिष्ठ पत्रकार) अब्दुल रशीद (उर्दू पत्रकार), ज्योति,जयराम, राजीव,शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने कहा कि युगपुरुष और पितामह डा.राजेंद्र प्रसाद जो भारतीय संविधान के वास्तविक निर्माता हैं उन्हें इसका संपूर्ण सम्मान मिलना चाहिए और उन्हें वास्तविक संविधान निर्माता घोषित किया जाना चाहिए।
हमारी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी उनके सिद्धांतों पर चलते हुए उन्हें संपूर्ण सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत है।
अनवार अहमद नूर ने कहा कि हालांकि संविधान सभा में एक से बढ़कर एक विद्वान व्यक्ति मौजूद थे लेकिन संविधान सभा के अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सभी को साथ लेकर संविधान तैयार करने में जिस प्रतिभा और विद्वता का परिचय दिया वह अपने आप में अमूल्य और प्रशंसनीय है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप में एवं संविधान के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत एक प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी
पार्टी महापुरुष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को अपना आदर्श और पितामह मानती है और कायस्थ कुलश्रेष्ठ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के देश के प्रति किए गए योगदान व सेवा को समाज तक पहुंचाना अपना प्रथम कर्तव्य समझती है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Drrajendraprasad

#rajendraprasadjayanti

#Swaransamaj

#rajendraprasad

#jayanti

#constitutionmaker

#bharatratna

Leave a comment