नई दिल्ली।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 19 ज़िलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए। सौराष्ट्र की 54 और कच्छ की 35 सीटों पर वोटिंग हुआ है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम साढ़े पांच बजे तक चली। आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण में मैदान में 788 कैंडिडेट अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, इनमें बीजेपी,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं जैसे, बीजेपी के जीतू वाघानी और हर्ष संघवी, इसके अलावा क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा। तो वहीं आम आदमी पार्टी से गोपाल इटालिया और ईशुदान गढ़वी मैदान में हैं। कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया की किस्मत भी दांव पर लगी है। जनता ने किस पर भरोसा दिखाया और किसे बाहर का रास्ता दिखाया। इसका फैसला 8 दिसंबर को होगा।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Gujrat
#gujaratassemblyelection
#Saurashtra
#BJP
#aamAdamiParty
#Congress
#Ravindrajadeja
#HarshSanghvi
#ArjunModhwadia
