नई दिल्ली।
विश्व स्तर पर लोगों की अति महत्वपूर्ण जानकारियां और निजी डाटा हैकर्स के निशाने पर है। इस पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया भर में हैकर्स दिन रात साइबर अपराध करने में लगे हुए हैं जिसकी रोकथाम नहीं हो पा रही है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि अभी फिलहाल ही 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा लीक होने की ख़बरें दुनिया भर में चर्चित रहीं हैं। भारत, रूस, अमेरिका समेत 84 देशों के 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा लीक हुआ है, साइबर न्यूज़ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सार्वजनिक हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र्स का डेटा ऑनलाइन बेचा जा रहा है। हैकर्स इस तरह की जानकारी का उपयोग ज़्यादातर फिशिंग के लिए करते हैं। इसलिए व्हाट्सएप यूज़र्स को सलाह भी दी गई है कि वे अनजान नंबरों से कॉल और मैसेज से दूर रहें। इसके अलावा पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने विश्व स्तर पर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और विश्व स्तरीय सख़्त क़ानून बनाने की मांग की है।
#PPP
#publicpoliticalparty
#lokeshshitanshushrivastava
#deepmalasrivastva
#citizensinformationhackers
#hackers
#whatsappusers
#whatsappusersdataleak
#CyberNews
