नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने भाजपा को दर्पण दिखाते हुए स्पष्ट कहा है कि अब वह धीरे धीरे रसातल की ओर जा रही है। और ये सब भाजपा की कथनी और करनी में अंतर और जनविरोधी नीतियों के कारण ही हो रहा है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतागण चाहे जितनी डींगे हांकते फिरें और लोगों को काग़ज़ी आंकड़ों में उलझाते फिरें लेकिन सच्चाई यही है कि भाजपा धीरे धीरे हार और असफलता की ओर बढ़ रही है। जो उसकी नीतियों के खोखलेपन और झूठी जुमले बाज़ी के कारण ही है। अगर हम फिलहाल की बात करें तो
बीजेपी हिमाचल प्रदेश हार गई है। दिल्ली में एमसीडी में भी हार गई है। राजस्थान में भी उपचुनाव हार गई। भाजपा ने छत्तीसगढ़ उपचुनाव में हार का मुंह देखा है। ओडिसा उपचुनाव में भाजपा हारी ‌है। उत्तर प्रदेश के खतौली उपचुनाव में भाजपा ने हार का मुंह देखा है। यूपी की ही मैनपुरी संसदीय सीट पर तो भारी मतों से भाजपा ने करारी हार का मुंह देखा है। अगर संक्षिप्त में कहें तो गुजरात प्रदेश को छोड़कर बीजेपी ने अन्य सभी स्थानों पर हार का मुंह देखा है। भाजपा लगातार हारती जा रही है जो उसकी अलोकप्रियता और पतन का प्रमाण है और आने वाले आम चुनावों में भाजपा कहीं बिल्कुल ही समाप्त न हो जाए ऐसा अनुमान राजनीति के विश्लेषक लगाने लगे हैं क्योंकि एक के बाद एक हार उसका भाग्य बन रही है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#BJP

#PMModi

#Mainpuri

#BharatiyaJanataParty

#BJPHimachalPradesh

#chhattisgarhelection

#Gujrat

#MCD

#BJPLoseMCD

#MCDElection2022

#HImachalpardeshelection

#BJPElection2022

#BJPelection

Leave a comment