नई दिल्ली।
सवर्ण समाज की अपनी और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी है। और भाजपा को कहा कि जब तक वह अपनी कथनी और करनी में अंतर को समाप्त नहीं करेगी तब तक हार का मुंह देखती रहेगी।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि हमारे लोकतंत्र की यही विशेषता है कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की तो गुजरात में भाजपा की और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।
हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं द्वारा वर्ष 1985 से हर पांच वर्ष में सरकार बदलने की परंपरा को बनाए रखा है। राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले गए। वोटों की गिनती के बाद भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 43.9 प्रतिशत वोट मिले हैं। जबकि
भारतीय जनता पार्टी को 43 प्रतिशत वोट मिले हैं। लेकिन उसकी सीटों की संख्या 25 तक सिमट गई है। बीजेपी सरकार के सुरेश भारद्वाज, राम लाल मारकांडा और सुरवीन चौधरी जैसे मंत्री चुनाव हार गए हैं। यहां
तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इनमें से कोई प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सका।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 53 सीटों पर और सीपीआई- मार्क्सवादी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारकर अपनी उपस्थिति ही दर्ज कराई।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#himachalelection

#Himachalelectionresult

#Congresswin

#Himchalcongress

#Congress

#CongressvsBjp

#Jairamrameshthakur

#elction2022

#himchalelection2022

Leave a comment