नई दिल्ली।

देश में बढ़ती बेरोज़गारी पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा देश में 42% युवा बेरोजगार हैं और बेरोज़गारी के यह आकड़े स्पष्ट रूप से भारत में युवाओं की दुर्दशा को दर्शा रहे हैं। बेरोजगारी में 45 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। जो बड़ी चिंता का विषय है।
मैडम श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय देश में आम आदमी परेशान है। महंगाई और क्राइम बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिस कारण गरीब जनता परेशान है। गुंडागर्दी चारों तरफ चल रही है और आम जन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि बेरोज़गारी और महंगाई खत्म कर दी जाएगी। लेकिन बेरोज़गारी भी चरम सीमा पर पहुंच रही है और महंगाई भी चरम सीमा पर जाती दिखाई दे रही है जिस कारण जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। जो चिंता का विषय है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#unemployment

#Youngemployment

#Inflation

Leave a comment