नई दिल्ली।
बिहार के छपरा और सीवान में ज़हरीली शराब से मौतों के मामलों की एसआईटी से जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। बीते चार दिनों में बिहार में ज़हरीली शराब पीने से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष यह अर्जी पेश हुई और इसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए कहा गया। पीठ ने इस मामले का ज़िक्र करने वाले वकील पवन प्रकाश पाठक से कहा कि याचिकाकर्ता को मामले को सूचीबद्ध करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा। उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को बिहार सरकार को ज़हरीली शराब त्रासदी के कारण राज्य में हुई कई मौतों को लेकर नोटिस जारी किया।
एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले की स्थिति सहित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी,अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा, यदि दिया गया हो, आदि का भी विवरण मांगा है। आयोग ने कहा कि उसने इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के बारे में भी पूछा है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Bihar

#BiharNews

#BiharGovernment

#poisonedwine

#SupremeCourt

#DYChandrachud

#NitishKumar

#Nitishgovernment

#NationalHumanRightsCommission

Leave a comment