
नई दिल्ली/पीलीभीत।
मंत्री हो या संत्री ग़लत कार्यों की समान रूप से सज़ा मिले तो ये कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए अच्छा है। सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यूपी के राज्यमंत्री को सज़ा सुनाने का स्वागत करते हुए इसे न्याय के लिए अच्छा बताया है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि इससे समाज और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलती है। ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में दोषी करार देते हुए यहां की एक अदालत ने उनको तीन तीन माह के साधारण कारावास और दो – दो हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है।
अदालत ने गंगवार को एक अन्य मामले में दोषमुक्त कर दिया है आचार संहिता की उल्लंघन के दो अलग-अलग मुकदमों में सजा सुनाए जाने के साथ ही अदालत में मौजूद राज्यमंत्री गंगवार को हिरासत में ले लिया गया इसके बाद गंगवार की ज़मानत अर्जी पर विचार करते हुए उनको रिहा किए जाने का आदेश दिया गया।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#ethics
#SanjayGangwar
#UPGovernment
#Stateminister
#Swarnasamaj
#YogiGovernment
#Sugar
