नई दिल्ली/ करनाल।
सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने हरियाणा की भूमि पर हुए
भगवान परशुराम महाकुंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा की गई घोषणाओं पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया है। और सवर्ण समाज के इन घोषणाओं को आवश्यक और समयनुसार बताया है। पार्टी के दिल्ली कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम महाकुंभ में की गई घोषणाओं पर हर्ष व्यक्त किया। पार्टी अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोगों के लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। और इस वर्ग की लगातार उपेक्षा की जाती रही है। ऐसे में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इसका बीड़ा उठाया है और अपने समाज के सहयोग से कुछ करने की ठानी है। इसी के तहत सवर्ण जोड़ो यात्रा निकालने का भी फैसला किया जा रहा है।
जो अपने आप में महत्वपूर्ण और सवर्ण समाज के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करेगी।
हरियाणा में भगवान परशुराम महाकुंभ में कई प्रमुख बड़ी घोषणाएं हुईं हैं, जिनमें पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा, ताकि उन्हें निश्चित न्यूनतम आय प्राप्त हो सके, पुजारियों व पुरोहितों का कुशलता के आधार पर न्यूनतम वेतन काफी महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहरावर की ज़मीन गौड़ ब्राह्मण कालेज को ही मिलेगी अब वर्ष 2022 से 2055 तक 33 साल के लिए नए सिरे से लीज होगी और रेट भी नियमानुसार होंगे। पहले लीज़ साल 2009 से 2042 तक थी। जुर्माने में पेनल्टी के पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, सीएम ने कहा कि ईवीपीजी नीति के तहत हुई भर्तियों का मामला हाईकोर्ट में जाने से लगभग 400-500 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाए थे। सरकार मामले में पुरजोर पैरवी कर रही है। प्रदेश की कुल आबादी में ब्राह्मणों की संख्या 10% से अधिक है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#SavarnaSamaj

#Haryana

#CMManoharlal

#ParshuramMahakumbh

#Brahmin

#welfareboard

#priestsSalary

#Samarnajodoyatra

#GoudBrahminCollege

Leave a comment