
नई दिल्ली।
“उत्तर प्रदेश में छोटे बड़े व्यापारियों पर ताबड़तोड़ जीएसटी की छापेमारी सरासर ग़लत और अनैतिक है सरकार का ये रवैया जहां व्यापारियों के विरुद्ध है वहीं उन पर ज़ोर ज़बरदस्ती का भी प्रमाण है” उक्त विचार पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने व्यक्त किए हैं और इस मामले को सरकारी आतंक की संज्ञा दी है।
पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार चली जीएसटी की छापेमारी से व्यापारी त्रस्त रहे हैं इस छापेमारी के आतंक से उन्हें राहत मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिली। व्यापारियों के लिए टैक्स भरने की प्रक्रिया जटिल बनी हुई है। जीएसटी की प्रक्रिया से आम आदमी,व्यापारी परेशान हैं। सरकार ने लोगों पर तरह तरह के टैक्स लगा दिए हैं जिससे आम आदमी और व्यापारी परेशान हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से छोटे व्यापारियों के ऊपर छापेमारी का आतंक डाला गया वह निंदनीय है। जीएसटी के अधिकारी अकले नहीं गए बल्कि छापा मारने के लिए बल्कि पूरे पुलिस बल के साथ गए जैसे किसी अपराधी को पकड़ने जाते हैं। छोटे व्यापारियों को परेशान-तंग करके रखा गया है। जिसका विरोध तमाम व्यापारियों ने किया। मगर सरकार को शर्म नहीं आई। सरकार का रवैया गलत और निंदनीय है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#traders
#BJPgovernment
#PMModi
#Uttarpradesh
#Uttarpradeshgovernment
#GST
