नई दिल्ली।
एक ओर देश में विकास और भारत को विश्व गुरु बनने की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर सच्चाई कुछ और बयान कर रही है जो वर्तमान सरकार और पिछली सरकारों की असफलता का प्रमाण है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार की सच्चाई बड़ी शर्मनाक है कि आज भी देश में 900 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जिनमें टेलीफोन की सुविधा नहीं है। देश के 233 पुलिस स्टेशनों के पास वाहन की भी सुविधा नहीं है। साथ ही देश के 155 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जिनके पास न तो वायरलेस हैं और न ही मोबाइल। और यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी है। इस जानकारी में कहा गया है कि झारखंड के 564 थानों में से 211 थानों में टेलीफोन की सुविधा नहीं है। इसी तरह देश में 233 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं। जिनके पास वाहन नहीं हैं। ऐसे थाने सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश में हैं। उत्तर प्रदेश के 1656 थानों में से 75 थाने ऐसे हैं। जिनके पास वाहन की सुविधा नहीं है। इसी तरह पुलिस स्टेशनों में वायरलेस या मोबाइल की बात की जाए तो देश में 115 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जिनके पास न वायरलेस और न ही मोबाइल की सुविधा है। इनमें झारखंड ऐसा राज्य है जिनमें सबसे ज़्यादा ऐसे थाने हैं। झारखंड के 31 थानों के पास मोबाइल या वायरलेस की सुविधा नहीं है। यह बात भी चौंकाने वाली है कि दिल्ली में भी छह पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जिनके पास वायरलेस और मोबाइल की सुविधा नहीं है। लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों को मुख्य आधार बनाकर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि ये सब भाजपा और पिछली सरकारों की अक्षमता और असफलता का प्रतीक है। जो शर्मनाक ही है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#BJP
#CongressGovernment
#BJPGovernment
#ThaneTalephone
#Narendermodi
#PMModi
#IndianPolice
#Uttarpardesh
#Moblie
