नई दिल्ली।
दिल्ली,उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र में अपनी लगातार कार्यशीलता के बाद पब्लिक पोलिटिकल पार्टी अब आम लोकसभा चुनावों से पहले अपने संगठन विस्तार में ज़ोरशोर से जुटेगी और अपने जनाधार वाले सभी राज्यों और क्षेत्रों में अपने संगठन को और अधिक मज़बूत करेगी। पार्टी कार्यालय पर लिए गए निर्णयों के अनुसार पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी अब उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में राज्य स्तर पर पूरी गंभीरता और तत्परता से जुट रही है, ताकि शीघ्र ही उसे राज्य स्तरीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त हो सके। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि आज इस देश में दो तरह की सकारात्मक और नकारात्मक राजनीति चल रही है। नकारात्मक राजनीति में चुनाव के गुणा भाग,गुंडागर्दी,लड़ाई झगड़े की धनक दिखाई देती है वहीं पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी सकारात्मक राजनीति में जनता के मुद्दों, पढ़ाई लिखाई और स्कूल,अस्पतालों का अपना मुख्य उद्देश्य रखती है, जो यकीनन इस देश की जनता की पहली आवश्यकता है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी पिछले अनेक वर्षों से देशभर में जनहित में जनसेवा और राष्ट्र हित में कार्य कर रही है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की
स्थापना 3 जून 2011 को फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में की। पार्टी परमपिता मनु को अपना धर्म पिता एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को अपना आदर्श पुरुष मानती है। और मूलतः राष्ट्रवाद, समानतावाद एवं सवर्णवाद के सिद्धांतों पर अग्रसर है। पपोपा का मुख्य मिशन ‘सवर्ण उत्थान’ है। पपोपा ने 2017 में अपना पहला विधान सभा चुनाव उत्तर प्रदेश से एवं 2018 में मध्य प्रदेश से लड़ा। वर्तमान में पपोपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव हैं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Delhi

#Uttarpradesh

#Madhyapradesh

#Maharshtra

#UPElecation

#Election

#NationalParty

#Native

#Postive

#Gundagardi

Leave a comment